Bhiwani: दोस्तों के साथ मेला देखने गए नेशनल खिलाड़ी की तालाब में डूबने से मौत, मां-बाप का इकलौता बेटा था रविंद्र

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 08:55 AM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले के गांव कितलाना में सेपक टकरा खेल के नैशनल लैवल के खिलाड़ी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ गांव कितलाना में तीज का मेला देखने गया था। इसी दौरान मेला स्थल के पास बने तालाब में नहाने के लिए उतर गया और डूब गया। उसने चिल्लाते हुए बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। उसकी आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग उसे बचाने तालाब में कूदे लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण छात्र पानी में समा गया था। 

आधे घंटे बाद निकाला बाहर 

करीब आधे घंटे बाद उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। लोगों ने सी.पी. आर. देकर उसे होश में लाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसे तुरंत भिवानी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस और रविंद्र के परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया।

मां-बाप का इकलौता बेटा था रविंद्र

मृतक की पहचान चरखी दादरी के गांव पैंतावास खुर्द निवासी रविंद्र के रूप में हुई है जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। रविंद्र 11वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों के मुताबिक रविंद्र सुबह 11 बजे अपने दोस्तों के साथ पड़ोस के गांव कितलाना में लगा तीज का मेला देखने गया था। वह दोस्तों के साथ मेला देखने के बाद तालाब में नहाने चला गया।परिजनों मुताबिक रविंद्र सेपक टकरा खेल का नैशनल लैवल का खिलाड़ी थी। सेपक टकरा वालीबॉल जैसा खेल है जिसकी उत्पत्ति दक्षिण पूर्व एशिया में हुई थी। इसका शाब्दिक अर्थ है 'किक बॉल' जिसमें 3 खिलाड़ी वालीबॉल शैली के कोर्ट पर किक से खेलते हैं। रविंद्र की मौत से उसके साथी खिलाड़ियों में भी शोक है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static