नेशनल शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर को कल मिलेगा गन लाइसेंस, डीसी ने दिए निर्देश

7/31/2017 1:09:28 PM

रोहतक (प्रवीन धनखड़):जकार्ता में होने वाले यूथ एशियन गेम्स में नेशनल इंडिया राइफल की टीम में चयन होने के बाद महिला शूटर मनु भाकर को हरियाणा में गन लाइसेंस के लिए अब अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल, झज्जर के डीसी आमना तस्नीम ने मनु को गन लाइसेंस देना का निर्देश दिया हैं। डीसी का कहना है कि मनु भाकर के आवेदन फार्म में गलती की वजह से प्रशासन ने उनको लाइसेंस जारी नहीं किया था।

उन्होंने कहा कि लाइसेंस लेने का कारण मनु ने आवेदन फार्म में खेल की बजाय सेल्फ डिफेंस बताया था। प्रशासन ने स्वयं नए सिरे से आवेदन करवा कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कल मनु का गन लाइसेंस जारी हो जाएगा। 

मनु ने बताया था कि जर्काता में होने वाले यूथ एशियन गेम्स में नेशनल इंडिया राइफल की टीम में उनका नाम चयन हुआ है, जिसके लिए गन लाइसेंस जरूरी है। अगर लाइसेंस नहीं मिला तो वह खेल नहीं पाएंगी। देश के लिए मेडल नहीं ला पाएंगी।