नटराज जोन के चित्रकारों ने तोड़ा चाइना का वर्ल्ड रिकॉर्ड

6/6/2018 9:22:19 AM

रेवाड़ी(वधवा): विश्व पर्यावरण दिवस पर शिवाजी स्टेडियम दिल्ली में कला आकार फाऊडेशन की ओर से आयोजित ‘एक पेड़-एक जिंदगी’ कार्यक्रम के अंतर्गत गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में चाइना के रिकार्ड को तोड़कर भारत के नाम दर्ज करवाया। जिसमें नटराज आर्ट जोन के चित्रकार सतीश राजोतिया, विनोद शर्मा, अमन यादव, संदीप राव, निरंजन मुदिली, दलबीर, राजेश, अंशु शर्मा, रुचि शर्मा, खुशी शर्मा, शालू शर्मा, रजनी, विनीता झा आदि रेवाड़ी के 30 चित्रकारों ने इस रिकार्ड को तोडऩे में अहम भूमिका अदा की। 

विनोद शर्मा ने बताया कि पहले यह रिकार्ड चाइना के 700 चित्रकारों ने एक साथ मिलकर एक ही प्रांगण में चित्र बनाकर अपने नाम किया था लेकिन इस बार 1145 भारतीय चित्रकारों ने चाइना का रिकार्ड तोड़ने का काम किया है।

देश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर पदम सम्मानित रामबीर सुथार मुख्यातिथि के रूप ने गोल्ड मैडल व प्रमाण पत्र देकर चित्रकारों को सम्मानित किया। कलाकार फाऊंडेशन की डायरैक्टर जया अरोड़ा ने नटराज आर्ट जोन के सभी चित्रकारों के सहयोग के लिए विशेष रूप से मंच से धन्यवाद किया।


 

Rakhi Yadav