चौकी से कुछ दूरी पर शरारती तत्व ने दो कारों में लगाई अाग, जांच जारी(video)
punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2018 - 01:36 PM (IST)

अम्बाला(अमन कपूर): अंबाला छावनी में सुबह तड़के लगभग साढ़े 3 बजे महेश नगर इलाके की पॉश कॉलोनी अजीत नगर में किसी शरारती तत्व ने दो कारों को आग के हवाले कर दिया। अारोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गय़ा और किसी को भनक तक नही लगी। बता दें काॅलोनी से चंद कदमों की दूरी पर थाना है। कारों में आग कैसे लगी और किसने लगाई इस मामले में कार मालिकों को कुछ भी नहीं पता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच में अाग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि मौके पर दिख रहे हालतों से यह मामला कारों में आग लगाकर लोगों का ध्यान भटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रतीत हो रहा है।
हालाकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं अाया है ।
कार मालिक मानव जैन और विक्की कुमार का कहना है कि सुबह लगभग 3 से 4 बजे के बीच आग लगने पर जब कार का सायरन बजा तो आगजनी का पता लगा।
तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पड़ोसियों ने भी मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की गेंद सीन ऑफ क्राइम के पाले में सरका दी है। अंबाला कैंट के डीएसपी ने इस मामले को हर पहलू पर जांच किए जाने का विषय बताकर इन्वेस्टिगेशन चलने की बात कही है।