बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में MBBS छात्रों का नव आरोग्य यात्रा पहुंची गोहाना , छात्राओं ने किया स्वागत

12/5/2022 4:07:33 PM

गोहाना(सुनील): हरियाणा सरकार के खिलाफ बॉन्ड पॉलिसी का विरोध करते हुए एमबीबीएस छात्रों ने करनाल से  नव आरोग्य संघर्ष यात्रा लेकर साइकिल से गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंचे,जहां छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि जब तक सरकार बॉन्ड पॉलिसी को वापस नहीं ले लेती,जब तक उनका धरना जारी रहेगा।

बता दें कि 35 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और एमबीबीएस छात्रों में सहमति नहीं बन पाई है। जिसे लेकर छात्र आम जनता के सहारे सरकार पर दबाव बनाना चाहते है। जिसे लेकर हर दिन वो एक अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे है,ताकि बॉन्ड पॉलिसी को वापस लिया जा सके। इसी कड़ी में छात्र आम लोगों को जोड़ने के लिए नव आरोग्य संघर्ष यात्रा को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से लेकर खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने रास्ते में पड़ने वाले गांवों के सरपंचों से मिले और सरकार के इस बॉन्ड पॉलिसी के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पॉलिसी को केवल पैसे वसूल करने के लिए बनाई है। इसे वापस कराने के लिए आम लोगों का भी सहयोग बहुत जरुरी है। छात्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बॉन्ड पॉलिसी को वापस नहीं ले लिया जाता,तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma