नवीन जयहिंद ने पत्र लिख कर चुनाव आयोग से की गनमैन वापिस लेने की मांग

5/1/2019 8:47:10 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): जेजेपी और आम आदमी गठबंधन से प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने पत्रकार वार्ता करके अपने गनमैन को चुनाव आयोग को वापस करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी चुनाव आयोग के नाम लिखा है। अगर चुनाव आयोग गनमैन को वापस नहीं लेते हैं तो वह उनको ऑटो में बैठाकर उन स्थानों पर भेजेंगे। जहां फरीदाबाद की बहन बेटियों की इज्जत के साथ लोग छेड़खानी करते हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

ऐसा कह कर नवीन जयहिंद ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया। वहीं मामा भांजे पर भी हफ्ता वसूली का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया गया लेकिन स्मार्ट सिटी बनाने का पैसा कहां गया यह उनकी समझ से परे है। पूरे शहर में गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है कहीं पर कोई रोड नहीं बना हुआ है लोगों को भारी परेशानी हो रही है और यह स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करते हैं। पिछले 5 साल में फरीदाबाद को इस तरीके से लूटा गया है कि जिस तरीके से पहले मोहम्मद गजनवी ने भारत को लूटा था और अब मामा भांजे ने फरीदाबाद को उसी तर्ज पर लूटने का काम किया है।

Naveen Dalal