अमित शाह के चंडीगढ़ पहुंचने पर उनका स्वागत करने वालों में सबसे पहली पंक्ति में नवीन जिंदल तथा कार्तिकेय शर्मा रहे
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 07:33 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धारणी): देश के गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ पहुंचने पर उनका स्वागत करने वालोंमें सबसे पहली पंक्ति में भाजपा के कुरुक्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद नवीन जिंदल तथा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा थे। अमित शाह का एयरक्राफ्ट लैंड करने के बाद पुष्प भुज से अभिनंदन सर्वप्रथम करने वाले लोगों में नवीन जिंदल व कार्तिकेय शर्मा शामिल रहे। देश की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह पंचकूला के अंदर बीजेपी के महामंथन कार्यक्रम में विधानसभा चावन से पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जागृत तथा सजक करने के लिए आए थे। काबिले गौर है कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मूल रूप से अंबाला से संबंधित है तथा हरियाणा में एक मजबूत ब्राह्मण नेता के रूप में उन्होंने अपनी पकड़ बना ली है। कार्तिकेय शर्मा हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा देश के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र हैं। कार्तिकेय शर्मा ने पिछले दिनों लोकसभा चावन से पहले करनाल के अंदर एक विशाल ब्राह्मण सम्मेलन करकट पूर्व मुख्यमंत्री तथा करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर को खुले रूप से समर्थन दिया था।
कुरूक्षेत्र लोक सभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नवीन जिंदल अतीत में कांग्रेस से चुनाव लड़ते रहे हैं तथा कुरुक्षेत्र से ही लोकसभा चुनाव जीते रहे हैं। लोकसभा चावन से पहले सीएम के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी के माध्यम से इन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी तथा भाजपा की टिकट पर लोकसभा के चुनाव लड़े वह जीते। देश के जाने-माने व्यवसाईयों के अंदर शामिल नवीन जिंदल एक प्रमुख हस्ती के रूप में जाने जाते हैं। नवीन जिंदल वी कार्तिकेय शर्मा दोनों राजनीतिक हस्ती होने के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बहुत ज्यादा सक्रिय है तथा हरियाणा के अंदर बीजेपी के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं।