राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होगा हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल, चंडीगढ़ से सीएम सैनी करेंगे रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 8 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी करने वाले प्रतिभागियों के समूह को चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 10 जनवरी  से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव होगा, जिसमें हरियाणा के कुल 75 प्रतिभागियों का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा  गत नवंबर 2024 में हरियाणा के सभी 22 जिलों में जिला युवा महोत्सवो का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में लगभग 6000 युवाओं  ने भाग लिया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक राज्य युवा महोत्सव का आयोजन पलवल में किया गया। इसमें जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग‘‘ पर आधारित है जिसमें पूरे देश से लगभग एक लाख युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के ‘‘राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने‘‘ के सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न विधाओं जैसे कि लोक गीत (समूह), लोक नृत्य (समूह), भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता लेखन, विषयगत (एकल) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार) तथा विषयगत (समूह) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 30 युवा प्रतिभागियों तथा ‘‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग‘‘ के 45 युवा प्रतिभागियों को मिलाकर कुल 75 प्रतिभागियों का समूह राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेगा। इन सभी को मुख्यमंत्री 8 जनवरी की दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ज्ञात रहे कि हरियाणा को गत वर्ष नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हो चुका है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static