रेवाड़ी में सीएम सैनी का केजरीवाल पर हमला, बोले- कांग्रेस से ज्यादा भ्रष्टाचारी हैं ''आप'' प्रमुख

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 07:06 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): रेवाड़ी में अयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम सैनी ने रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव की ओर से चलाए जा रहे आई लव रेवाड़ी स्वच्छता अभियान की जमकर प्रशंसा की। साथ में हरियाणा सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार 100 दिन ही नहीं, पूरे 5 साल नॉन स्टॉप काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में गति से हरियाणा सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस से बड़ा भ्रष्टाचारी बताया। इसके साथ सीएम ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठे सब्जबाग में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का चोला पहनकर आया था।  

इलेक्ट्रिक एसी बसों को दिखाई हरी झंडी

इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी से इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी एक सप्ताह मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यहीं नहीं, रोडवेज के बेड़े में और भी बसें शामिल की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए भी वरिष्ठ नागरिकों से भरी 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बजट को लेकर सैनी ने कही ये बात

हरियाणा के बजट को लेकर सीएम नायब सैनी ने बोला कि प्रदेश के हित में बजट होना चाहिए। आमजन के बहुमूल्य सुझावों को भी बजट में शामिल किया जाएगा। एम्स में OPD शुरू करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि रेवाड़ी में एम्स का निर्माण तेजी से हो रहा है। हरियाणा ही नहीं, आसपास के लोगों को भी एम्स का बड़ा लाभ मिलेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static