एनसीबी ने पकड़े तीन नशा तस्कर, 7 किलो चूरा पोस्त और 200 ग्राम अफीम हुई बरामद

5/14/2022 9:25:01 PM

कुरूक्षेत्र(रणदीप): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने कुरुक्षेत्र से तीन नशा तस्करों को काबू किया है। नशा तस्करों के कब्जे से एनसीबी को 7 किलो चूरा पोस्त और 200 ग्राम अफीम बरामद हुई है। अदालत से आरोपियों का रिमांड लेकर, कंट्रोल ब्यूरो टीम उनका नेटवर्क खंगालने में जुट गई है।

एनसीबी निरीक्षक केवल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ब्यूरो की दो टीमें कार्रवाई पर थी। सूचना के आधार पर कुरुक्षेत्र के कोर्ट कांप्लेक्स से मेजर सिंह को 200 ग्राम अफीम के साथ काबू किया गया। वहीं दूसरी टीम ने एक ट्रक चालक को 7 किलो चूरा पोस्त के साथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक चालक गुजरात से हिमाचल जा रहा था। तलाशी लेने पर ट्रक से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनें आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया। फिलहाल एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ  कर उनके नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपी कहां-कहां से सामान लेकर देश के किस-किस हिस्से में पहुंचाते थे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai