संदीप सिंह के खिलाफ NCP छात्र संगठन ने खोला मोर्चा, 8 जनवरी को नारनौंद में होगी रोष पंचायत

1/4/2023 9:53:04 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारनौंद में रोष पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छात्र संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन के नेतृत्व में आठ जनवरी को होने वाली पंचायत के बारे में जानकारी देते हुए दूहन ने बताया कि आज हरियाणा सरकार का पूरा तंत्र खेल मंत्री संदीप सिंह को बचाने में जुट गया है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब से मनोहर सरकार सत्ता में आई है तभी से महिलाओं पर होने वाली उत्पीडऩ की घटनाओं में भरी वृद्धि हुई है। हैरानी की बात यह है कि मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे तो वहीं अब खिलाडिय़ों के हितों की रक्षा करने वाले खेल मंत्री द्वारा महिला कोच के साथ छेड़छाड़ की गई। इस मामले में सभी पंचायतों को एकजुट होने की अपील करते हुए सोनिया दूहन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बयान देकर न केवल संदीप सिंह का बचाव किया है बल्कि उनके कृत्यों पर पर्दा डालने का काम किया है।


सोनिया दूहन ने कहा कि सरकार अब भरे बाजार महिलाओं की इज्जत पर हाथ डालने लगी है। अगर अब खड़े नहीं हुए तो सरकार के मंत्री और इनके परिवार के सदस्य हमारी बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करेंगे। दूहन ने कहा कि संदीप सिंह प्रकरण पर हरियाणा सरकार के आपत्तिजनक रवैये के विरोध में आठ जनवरी को नारनौंद में रोष पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के सभी वर्गों को बुलाया गया है। इस पंचायत में प्रदेश सरकार तथा संदीप सिंह के खिलाफ ठोस फैसला लेकर संघर्ष की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan