Haryana Top10: NCRB के आंकड़ों ने बढ़ाई हरियाणा सरकार की चिंता, मुख्यमंत्री ने बुलाई गृह विभाग की समीक्षा बैठक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

2/8/2024 10:17:43 PM

डेस्कः हरियाणा में NCRB(National Crime Records Bureau) आकड़े बताते हैं कि प्रदेश में अपराध चरम पर पहुंच गया है। अब हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM manohar lal) सख्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज गृह विभाग की एक समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री विज (Home minister anil vij) के अलावा गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले में SP की बदमाशों को चेतावनी, भय फैलाने की कोशिश ना करें...बख्शा नहीं जाएगा

 रोहतक जिले के सांपला में सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में एसपी हिमांशु गर्ग मौके का मुआयना करने पहुंचे और बदमाशों को सीधी चेतावनी दे दी 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने रद्द किया ईडी का अरेस्ट-रिमांड आदेश

इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ED के गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को रद्द कर दिया है।  बता दें कि पूर्व विधायक को ई़डी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।

Burning train: बठिंडा-दिल्ली इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, यात्रियों में रहा अफरा तफरी का माहौल

जिले के बहादुरगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग ट्रेन के पिछली साइड में लगे इंजन के केबिन में लगी थी। ट्रेन के इंजन से धुआं उठता देख किसी अनहोनी की आशंका के चलते अफरा तफरी मच गई।

लंबा इंतजार होगा खत्म! 16 फरवरी को एम्स का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, आचार संहिता लगने से पहले BJP खेलेगी बड़ा दांव

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आखिरकार हरियाणा के रेवाड़ी में बनने वाले देश के 22वें एम्स का शिलान्यास हो जाएगा। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी नींव रखेंगे। PM का दौरा फाइनल होते ही प्रदेश सरकार की तरफ से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

किसानों का दिल्ली कूचः सड़क से लेकर नदी तक पुलिस का पहरा, कंटीले तारों और बैरीकेड्स से सजा शंभू बॉर्डर

 किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। पिछली बार की तरह कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दीं हैं। शम्भू बॉर्डर पर पुलिस अधिकारी समय समय पर निरीक्षण कर रहे हैं तो वहीं पुलिस कर्मचारी जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं।

 24 घंटे में 81 लीटर दूध देकर 'शकीरा' ने बनाया एशिया रिकॉर्ड, इनाम में जीती बुलेट

जिले के झंझाड़ी गांव में एक गाय ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देने का एशियन रिकार्ड तोड़ दिया है। बता दें कि HF नस्ल की शकीरा नामक काले और सफेद रंग की गाय ने 24 घंटे में 80 लीटर 756 ग्राम दूध देकर सबको चौका दिया है। 

सोनीपत की फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे, 3 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई

जिले में फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आगजनी के वक्त कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर थे, जिनमें से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिन्हें बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Panipat: बड़बोलेपन में फंसे बागेश्वर धाम के बाबा, आग-बूबला हुए किसान...माफी मांगने को 72 घंटे का अल्टीमेटम

फेमस कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले रविवार को पानीपत पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा दिए एक बयान पर किसानों में रोष है। आने वाले समय में किसान बागेश्वर बाबा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

हरियाणा जल्द होगा फाटक मुक्त राज्य, 12 नए बाईपास से शहरों को मिली जाम से निजात: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार पिछले सवा चार साल से निरंतर सड़क तंत्र को मजबूत करने में लगी हुई है। इस दौरान 15,005 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों की मरम्मत की गई और मजबूतीकरण किया गया । 

हरियाणवियों के लिए दुष्यंत का बड़ा ऐलान; इस माह से डिमांड पर मिलेगा सूरजमुखी का तेल, BPL लाभार्थियों को मिलेगा बकाया राशन

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की है कि एक अप्रैल 2024 से प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों को डिमांड पर सूरजमुखी का तेल भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal