हथीन और होडल में खसरे के खिलाफ अभियान की शुरुआत, 5 लाख बच्चों को लगेगा एमआर का इंजेक्शन

2/6/2023 10:39:22 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि खसरे के प्रसार को रोकने के लिए नूंह और पलवल जिले के हथीन और होडल खण्ड में खसरा रूबेला (एमआर) कैच-अप अभियान को चलाया जा रहा है, जिसके तहत इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी पात्र बच्चों को एमआर के टीके की एक अतिरिक्त खुराक दी जाएगी।

 

 

विज ने बताया कि एमआर कैचअप अभियान नूंह और पलवल (हथीन और होडल खण्ड) में आज यानी 6 फरवरी, 2033 को शुरू किया गया है और कुल 4,72,250 बच्चों को अतिरिक्त खुराक प्रदान की जाएगी, जिसके तहत जिला नूंह के 406493 बच्चे और जिला पलवल के हथीन और होडल खंड में 65757 बच्चों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पहले सप्ताह के दौरान पात्र लाभार्थियों को स्कूलों में कवर किया जाएगा और उसके बाद एमआर की अतिरिक्त खुराक प्रदान करने के लिए आउटरीच सत्र आयोजित किए जाएंगे।

 

 

उन्होंने बताया कि पलवल व नूंह में उपायुक्तों द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। विज ने बताया कि षत-प्रतिषत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए अभियान की निगरानी राज्य नोडल अधिकारियों और भागीदार एजेंसियों जैसे डब्ल्यूएचओ/यूनिसेफ इत्यादि के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, शिक्षा, आईएमए और आईएपी जैसे सभी संबंधित विभागों से कहा गया है कि वे खसरा और रूबेला उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में और अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan