आवश्यकता : लॉकडाऊन में रैडक्रॉस ब्लड बैंक में आई रक्त की भारी कमी

4/8/2020 1:25:07 PM

पानीपत (आशु) : कोरोना वायरस के चलते जिले के रैडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी देखने को मिल रही है, क्योंकि लॉकडाऊन के चलते रक्तदाता रैडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए नहीं पहुंचे और न ही रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। 

रैडक्रॉस ब्लड बैंक सदस्य नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते रैडक्रॉस ब्लड बैंक में आई कमी को पूरा करने के लिए पानीपत के रक्तदाताओं को लॉकडाऊन का उल्लंघन न करते हुए आगे आना होगा। इसके लिए नरेंद्र गुप्ता, पवन लाकड़ा एवं ललित कुमार द्वारा अपने नंबरों को जारी किया। नरेंद्र गुप्ता 8950660777, पवन लाकड़ा 9416017881 व ललित कुमार 9896739969 इन पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोरोना वीर करना चाहते हैं बढ़-चढ़कर रक्तदान
जहां एक ओर वैश्विक महामारी को लेकर प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए होमगार्ड जवानों द्वारा सड़कों पर अपनी ड्यूटी देकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रक्त की कमी की जानकारी मिलने पर बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए भी तैयार है।

Edited By

Manisha rana