परिवार ने नीलम से मिलने के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी, 18 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

12/16/2023 5:15:17 PM

नई दिल्ली (कमल कंसल): संसद की सुरक्षा में चूक मामले में जींद निवासी नीलम आजाद इस समय जेल में हैं। अब ससंद के बाहर हंगामा करने की आरोपी नीलम के परिजनों ने मुलाकात के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसके साथ ही परिजनों ने FIR की कॉपी भी मांगी है।

वहीं बता दें कि इस मसले पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही अगली सुनवाई सोमवार 18 दिसंबर को होगी।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘केन' से पीली गैस उड़ाते हुए नारेबाजी की जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने ‘केन' से रंगीन धुआं फैलाते हुए ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी'' के नारे लगाए थे। पांचवें आरोपी ललित झा ने परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर कथित तौर पर प्रसारित किए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal