वर्ल्ड जूनियर कुश्ती में नीरज भारद्वाज ने जीता कांस्य पदक, बहादुरगढ़ पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

8/19/2022 4:12:48 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हाल ही में बुल्गारिया में जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भिवानी के धारेडा गांव निवासी खिलाड़ी नीरज भारद्वाज ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। नीरज भारद्वाज ने प्रतियोगिता के 97 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर कोरिया, जॉर्जिया, यूएसए के साथ- साथ कजाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ कुश्ती लड़ कर कांस्य पदक हासिल किया। खिलाड़ी नीरज भारद्वाज ने बताया कि वह रोहतक स्थिति एक अखाड़े में प्रैक्टिस करता है। 20 दिन पहले ही भारत केसरी का खिताब हासिल किया है। नीरज ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है। 

खिलाड़ी नीरज का अगला लक्ष्य इंटरनेशनल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है। खिलाड़ी नीरज ने युवा खिलाड़ियों से मेहनत करते रहने की अपील की है। ताकि उन्हें भविष्य में बेहतर फल मिल सके। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी एवं ओमेक्स गैलरिया मार्केट एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप ने भी नीरज भारद्वाज की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं उन्हें भविष्य में उज्जवल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया। कुलदीप जून का कहना है कि नीरज प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। आने वाले समय में पूरा विश्व उसकी ताकत का प्रदर्शन देखेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana