नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला बड़ा पद, अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 06:53 PM (IST)

डेस्कः भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में एक बड़ा सम्मान मिला है। दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनररी रैंक से सम्मानित किया गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीरज चोपड़ा को इस रैंक से सम्मानित करने का फैसला किया है।

भारत सरकार के गजट में कहा गया है कि टेरिटोरियल आर्मी विनियम 1948 के पैरा 31 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति को यह प्रसन्नता है कि वे पूर्व-सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान कर रही हैं। यह आदेश 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है। बता दें नीरज पहले से ही भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static