नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी के साथ PM मोदी से की मुलाकात, इन विषयों पर हुई बातचीत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:13 PM (IST)

डेस्क : भारत के दिग्गज भाला फेंक एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए खुशी व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज पहले 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात हुई। स्टार एथलीट से खेल समेत कई विषयों पर चर्चा भी हुई।" पीएम मोदी ने पोस्ट में आगे लिखा गया, "खेल समेत कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई।"

PunjabKesari

मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा आइवरी रंग की शेरवानी में नजर आए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काली धारियों वाले सफारी सूट में दिखाई दिए। नीरज की पत्नी हिमानी मोर पारंपरिक अंदाज में हरे रंग की वेलवेट जैकेट पहनकर शामिल हुईं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static