फाइनल में मेडल से चूके नीरज चोपड़ा, अब चाचा भीम चोपड़ा ने कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 08:37 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : जापान के टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा मेडल नहीं जीत पाने पर उनके चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि नीरज को देशवासियों का बहुत प्यार मिल रहा है और अभी खेल खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है और नीरज आगे और अच्छी तैयारी करेगा। 

भीम चोपड़ा ने 2012 लंदन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि इतने साल बाद जो वालकोट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, वह सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने माना कि नीरज को नए कोच की तकनीक के साथ थोड़ा समय लगेगा, लेकिन वह जल्द एडजस्ट होकर बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि कई दिग्गज जेवलिन थ्रोअर 90 मीटर थ्रो करने के बावजूद टॉप-10 में जगह नहीं बना सके। ऐसे में नीरज और अन्य खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखकर अगले टूर्नामेंट में और दमदार वापसी करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static