गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के दादा ने किसान आंदोलन पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

8/11/2021 10:28:34 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के घर पर लोगों का बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को अलग-अलग जिलों से किसान भी नीरज चोपड़ा के घर बधाई देने पहुंचे। बधाई देने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन पानीपत के जिलाध्यक्ष सोनू मापुलर ने कहा कि हर घर में नीरज चोपड़ा जैसा ही बच्चा पैदा होना चाहिए और युवाओं को भी नीरज चोपड़ा से सिख लेनी चाहिए। 

वहीं नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार किसानों की बातों को सुने। उन्होंने कहा कि आगे सरकार की मर्जी है, क्या पता और क्या सोच कर चल रही हो। धर्म सिंह ने कहा की वो किसान आंदोलन का समर्थन करते है और वो भी किसानों के साथी है। 

धर्म सिंह ने कहा की हम राजनीति में नहीं आना चाहते और ना ही वो नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर जाएंगे। क्योंकि नीरज चोपड़ा देश का जवान है और वो आर्मी में कार्यरत है, इसिलए वो नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में नहीं लेकर जाएंगे। धर्म सिंह ने कहा कि वो सभी युवाओं को सन्देश देना चाहते है की वह उनके पोते से सिख ले।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar