Neeraj Chopra Wife Himani: कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर? टेनिस से रहा रिश्ता

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:54 AM (IST)

पानीपत : भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। गॉल्डन बॉय ने चुपचाप शादी कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं और जीवन की नई शुरुआत का ऐलान किया। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है। वह सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली है। 

PunjabKesari

अमेरिका से की पढ़ाई

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल की हिमानी मोर ने सोनीपत के स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की। फिर वह अमेरिका के लुइसियाना राज्य में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं की, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती रहीं और साथ ही टेनिस कोचिंग भी शुरू की। 

अमेरिका के ही न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में उन्होंने वॉलंटियर टेनिस कोच के रूप में काम भी किया था। फिलहाल वो इसी देश के मैसाचुसेट्स राज्य में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और कॉलेज की ही महिला टेनिस टीम को कोचिंग देने के अलावा उन्हें पूरी तरह से मैनेज भी कर रही है। साथ ही मैक्कॉरमैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static