नीट 2019: फरीदाबाद के स्वास्तिक भाटिया ने लहाराया परचम, पूरे देश में चौथा स्थान किया हासिल

6/6/2019 4:56:06 PM

फरीदाबाद(अनिल): अगर पिता के सपनों को उनके बेटे पूरा करें उससे बड़ी गर्व की बात उस पिता के लिए क्या हो सकती है ऐसा ही आज फरीदाबाद मैं देखने को मिला जहां स्वास्तिक भाटिया ने नीट के एग्जाम में देश के अंदर चौथा स्थान प्राप्त करके अपने परिवार का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। खुशी की बात तो यह भी है कि दोनों भाइयों ने एक साथ नीट का एग्जाम दिया था और दोनों ही भाई इस परीक्षा में पास हो गए।  इन दोनों बच्चों के पिता पेशे से डॉक्टर हैं। उनका सपना था कि उनके बच्चे एमबीबीएस डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करे।

वही 15 लाख परीक्षार्थियों में से चौथे स्थान पर बाजी मारने वाले स्वास्तिक भाटिया ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत की है जिसमें उनके टीचर और परिजनों का विशेष साथ रहा है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी परीक्षा का परिणाम इतना अच्छा निकलेगा । वह अपने इस परीक्षा के परिणाम से खुश हैं और अब आगे एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना चाहते हैं । 

Isha