नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को, विद्यार्थियों को दिए जाएगा 20 मिनट का अतिरिक्त समय

6/1/2022 12:40:53 PM

करनाल: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक यानी नीट यूजी 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी। इस बार एनटीए की ओर से प्रश्नपत्र हल करने के लिए विद्यार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
साथ ही परीक्षा पैटर्न भी जारी किया गया है। इसके अनुसार 720 अंकों के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 180 को हल करना जरूरी होगा। यदि किसी प्रश्न का उत्तर गलत हुआ तो उसके लिए एक अंक की कटौती यानी नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

20 मई तक इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चली थी, जिसमें करनाल से सैकड़ों विद्यार्थियों ने फार्म भरा। इसके बाद से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को केंद्र और राज्यों के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा में प्रश्न कुल 13 भाषाओं में पूछे जाएंगे। ये अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं।
 

Content Writer

Isha