लापरवाही: डॉक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के शरीर में छोड़ दी थी पट्टी, 8 दिन बाद निकाली बाहर (VIDEO)

2/9/2022 11:24:27 AM

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसके चलते डॉक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के शरीर में पट्टी छोड़ दी और उसे निकालना भूल गए जिसके चलते पिछले आठ दिन से महिला को टॉयलेट जाने में तकलीफ हो रही थी। 

आखिरकार परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां अपनी भूल को देखकर डॉक्टरों ने वह पट्टी निकाल दी। हालांकि अब पीड़ित महिला और उसके परिजन इसे डॉक्टरों की लापरवाही और भूल बता रहे हैं जिसके चलते महिला की जान भी जा सकती थी। सिविल अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर सविता यादव ने इस मामले में जांच करवाने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि बीती 30 जनवरी को महिला की छोटे ऑपरेशन से सरकारी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। घर जाने के बाद महिला को टॉयलेट करने में परेशानी आ रही थी और जब वह टॉयलेट गई तो उसे महसूस हुआ कि कोई कपड़ा उसके अंदर है। इस पर परिजनों के साथ महिला को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आनन-फानन में शरीर में छोड़ी गई पट्टी को निकाल दिया और परिजनों को दवाइयां लिखकर दे दी, लेकिन यह मामला मीडिया के सामने आ गया। 

पीएमओ डॉक्टर सरिता यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी उनके संज्ञान में यह मामला आया है। इसलिए इस मामले की जांच करवाई जाएगी और पीड़ित महिला को तमाम दवाइयां उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana