लापरवाही : स्टॉफ की ड्यूटी लगा दी लेकिन आइसोलेशन सेंटर बनाना ही भूल गए

5/17/2021 3:45:41 PM

 

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : काम का बोझ अब स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासन पर हावी होने लगा है या फिर कुछ योजनाएं कागज में बन रही और धरातल तक नहीं पहुंच पा रही। ऐसा ही एक मामला कल आकोदा गांव में देखने को मिला। असल में गांव में कोरोना पेसेंट की संख्या बढऩे एवं एक पखवाड़े में 15 से अधिक मौत होने पर अधिकारियों ने आकोदा गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाने एवं वहां स्टॉफ तैनात करने की योजना बनाई। कागजों में सेंटर भी बना और तीन कर्मियों का स्टॉफ भी वहां तैनात कर दिया गया।

इनमें से दो कर्मियों के पास आकोदा आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी की सूचना तक नहीं पहुंची। रविवार को बृजपाल नामक कर्मी जब आकोदा आइसोलेशन सेंटर ड्यूटी पर पहुंचा तो पता चला यहां सेंटर ही नहीं बना है। बृजपाल ने दो अन्य कर्मियों जिनकी आकोदा में ड्यूटी लगी उनसे संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि उनके पास तो ड्यूटी की कोई सूचना ही नहीं पहुंची। गांव के सरपंच का कहना है कि बीडीपीओ ऑफिस से आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए फोन तो आया था। सोमवार को बेड व अन्य सामान पहुंचने की बात कही गई थी। सामान आएगा तभी तो सेंटर बनेगा और उसका लोगों को फायदा पहुंचेगा। अब यह किसी की समझ में नहीं आ रहा कि जब कागज में आइसोलेशन सेंटर बना है, स्टॉफ की भी ड्यूटी लगा दी गई लेकिन हकीकत में सेंटर ही नहीं है। यह किसकी लापरवाही है। अब देखना होगा कि इस लापरवाही पर प्रशासन क्या कदम उठाता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana