नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही, जगह-2 फैली गंदगी गिरा सकती है शहर की रैंकिंग

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 11:29 AM (IST)

फरीदाबाद (दीपक पांडेय) : देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी फरीदाबाद पहुंच सकती है। लेकिन नगर निगम अधिकारियों की लापवाही एक बार फिर से शहर की रैंकिंग को गिरा सकती है। निगम मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर ही ग्रीन बेल्ट उपलो से पटी हुई है। एनआईटी-तीन से मस्जिद चौक की तरफ जाने वाली ग्रीन बेल्ट पर उपले पाते जा रहे हैं। इसके अलावा गोबर भी डाला जा रहा है। इसी ग्रीन बेल्ट के पास ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिस पर आवारा पशु मंडरा रहे हैं। 

सबसे ज्यादा गंदगी एनआईटी क्षेत्र में 
स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने के बावजूद अधिकारी फील्ड में जाकर स्वच्छता का जायजा लेने से बच रहे हैं। अधिकारी कार्यालय में बैठकर ही सफाई कर्मचारियों से स्वच्छता की रिपोर्ट ले रहे हैं। जबकि शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सबसे अधिक गंदगी एनआईटी क्षेत्र में फैली हुई है। जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो के कारण सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। एनआईटी में सबसे खराब हालात वार्ड-5 के है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static