त्योहारी सीजन में लापरवाही, मिठाई बनाने वाले वर्करों के मुंह पर न मास्क- न हाथों में दस्ताने

8/12/2020 3:45:49 PM

पानीपत (सचिन शर्मा) : महामारी के दौरान कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकारें काफी प्रबंध करने में जुटी हुई हैं और सरकार व प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मुंह पर मास्क और हाथों को भी हो सके तो कवर करने की अपील की गई थी, लेकिन त्योहारी सीजन होने के चलते खाने पीने की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्किंग और खाद्य पदार्थों पर भी लापरवाही देखने को मिल रही है।

ऐसा ही एक मामला पानीपत असंध रोड स्थित अंकित डेयरी पर देखने को मिला। जहां डेरी पर भारी भीड़ तो देखने को मिली। साथ ही डेयरी में काम करने वाले दुकान मालिक समेत अन्य कर्मचारियों के मुंह पर ना तो मास्क था और ना ही दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही थी। इतना ही नहीं जन्माष्टमी के त्योहार को मनाने के लिए डेरी पर लोग भारी मात्रा में खोवा खरीदने के लिए आ रहे थे, लेकिन डेरी के वर्करों द्वारा खोए को बिना किसी दस्तानों के सीधे हाथों से पॉलिथीन में पैक किया जा रहा था और ना ही पैक करने वाले वर्करों के मुंह पर मास्क था। जो कहीं ना कहीं कोरोना वायरस को एक बुलावा देने से कम नहीं है। अगर गलती से भी देरी पर काम करने वाला वर्कर कोई कोरोना पॉजिटिव होगा तो जरा सोचिए डेरी पर आने वाली भारी संख्या में भीड़ जो पहुंच रही थी वह सब करोना पॉजिटिव हो सकते हैं। 

Edited By

Manisha rana