लापरवाही: नहीं मिला स्ट्रेचर, सीढ़ियों पर ही दिया बच्ची को जन्म

7/22/2022 1:15:31 PM

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के नागरिक अस्पताल में वीरवार को अस्पताल प्रशासन व स्टाफ की बड़ी लापरवाही देखने के मिली जहां एंबुलेंस में अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला को लेबर रूम तक ले जाने के लिए न तो स्ट्रेचर मिला और न ही व्हीलचेयर। पीड़ा से बिलखती गर्भवती जब खुद अस्पताल के प्रथम तल पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगी तो पीड़ा बढ़ जाने पर वहीं फर्श पर बैठ गई। जब तक तीमारदारों को व्हीलचेयर मिली तब तक गर्भवती फर्श पर ही बच्ची को जन्म दे चुकी थी। बाद में जच्चा-बच्चा को गायनी विभाग में दाखिल किया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं। 

बताया जा रहा है कि गोविंद नगर की गर्भवती महिला को वीरवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद परिजन उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि एंबुलेंस चालक महिला को अस्पताल की बिल्डिंग के आगे ही छोड़कर चला गया। महिला आरती जैसे ही सीढ़ियां चढ़ने लगी तो प्रसव पीड़ा बढ़ गई और अफरा-तफरी में व्हील चेयर की व्यवस्था की, लेकिन तब तक आरती अस्पताल की सीढ़ियों पर ही बच्ची को जन्म दे चुकी थी। बच्चे को इस प्रकार से अस्पताल की सीढ़ियों पर पड़ा देख आसपास भीड़ जुट गई और गायनी विभाग से नर्स मौके पर पहुंचीं। वहां से दोनों को उठाकर विभाग में ले जाया गया। जांच करने पर जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana