12 करोड़ की लगात से लगेगा सालों से खराब पड़ा नेहरू स्टेडियम का एस्ट्रोटर्फ

6/2/2019 7:43:48 PM

गुरुग्राम (गौरव तिवारी): गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में पिछले कई सालों खराब पड़े एस्ट्रोटर्फ को बदलने के लिए खेलमंत्री ने हरी झंडी दे दी है। गुरुग्राम खेल विभाग की तरफ से खेल मंत्री के समक्ष ये बात रखी गई थी कि एस्ट्रोटर्फ के खराब होने के कारण हॉकी के खिलाडियों को काफी परेशानी हो रही है। जिसपर गौर करते हुए खेल मंत्री की तरफ से नेहरू स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ लगाने के आदेश जारी कर दिए। जिला खेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी से नए हॉकी एस्ट्रोटर्फ खर्च का बजट बनवाकर भेजा है जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी।



दरअसल गुरुग्राम में प्रदेश का पहला हॉकी एस्ट्रोटर्फ 2003-04 में नेहरू स्टेडियम में लगाया गया था। लेकिन समय इंजीनियर टीम की गलती रही कि हॉकी एस्ट्रोटर्फ की जमीनी स्तर से ऊंचाई कम रखी। जिसके कारण बरसात के समय हॉकी एस्ट्रोटर्फ में पानी भर जाता है। वहीं खेल मंत्री के आदेशों के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही खिलाडियों के लिए इस नए एस्ट्रोटर्फ का काम जल्द शुरु हो जायेगा.....

Naveen Dalal