होली पर पड़ोसियों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, झगड़े में बीच-बचाव करने गया था शखस...
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 07:39 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): हरियाणा के जिले फरीदाबाद में होली के दिन जहां सभी लोग धूमधाम से होली का त्यौहार मना रहे थे तो वहीं कुछ शराबियों ने एक युवक को शराब के नशे में पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले में मृतक के भाई सत्येंद्र ने बताया कि संजय कॉलोनी 33 फीट रोड गली नंबर 40 में कुछ पड़ोसी आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिनका बीच बचाव करने के लिए पड़ोसी सूरज उम्र लगभग 22 वर्ष उस झगड़े को छुड़ाने के लिए गया था । उन बदमाशों ने उसी पर लात घूंसे से हमला कर दिया जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोटें आई ।आनन फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
मृतक सूरज का आज फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई सत्येंद्र ने बताया कि बीते कल उसका भाई सूरज घर पर ही था तभी पड़ोस में कुछ पड़ोसी आपस में झगड़ा करने लगे। झगड़े शोर सुनकर सूरज उनका बीच बचाव करने के लिए गया था लेकिन उन्होंने उनके भाई सूरज पर ही लात घूंसे से हमला कर दिया।
वहीं इस मामले में संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज विजेंदर ने बताया कि मृतक सूरज ने शराब पी हुई थी उसके पड़ोसी शराब पी रहे थे सूरज उन लोगों के पास शराब पीने के लिए गया था लेकिन वहां पर किसी बात को लेकर सूरज का उनसे विवाद हो गया और बात मारपीट पर उतारी जिसके चलते शराब पी रहे कुछ युवकों ने इसके साथ मारपीट कर दी इस मारपीट में सूरज को कोई ऐसी गंभीर चोट आई जिसके चलते उसकी मौत हो गई ।
फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर नामजद कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया रही है पूछताछ में जिसका भी दोष पाया जाएगा उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।