कुत्ते को गली में घुमाना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने सब इंस्पेक्टर व उसके बेटे को पीटा(VIDEO)

6/14/2020 7:52:39 PM

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा के करनाल में पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मंजूर अली व उसके बेटे को गली में कुत्ता घुमाना भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने इस बात को लेकर उनकी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

करनाल में पुलिस के जवान ही सुरक्षित नहीं है, तो आप समझ लीजिए कि आम जनता का क्या ही हाल होगा। सिटी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मंजूर अली अपने परिवार के साथ सेक्टर 6 में रहते हैं। मंजूर अली का लड़का शोएब कुत्ते को गली में घुमा रहा था, इसको लेकर पड़ोसियों ने एतराज जताया।

इस बीच आपस में बातचीत शुरू ही, लेकिन बात सुलझने की बजाए और उलझ गई और पड़ोसियों ने सब इंस्पेक्टर मंजूर अली और उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिसके बाद उन्हें करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल लोगों के बयान दर्ज जांच शुरू कर दी है। अब देखना ये होगा कि पुलिस के ऊपर ही हाथ उठाकर उनके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।      

Edited By

vinod kumar