फतेहाबाद में मां-बेटे पर पड़ोसियों ने बरसाई ईंटें, इस छोटी सी बात को लेकर हुआ विवाद...पहले भी हो चुकी कहासुनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:19 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश ): फतेहाबाद शहर के जवाहर चौक के पास दो पक्षों में गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी परिवार ने मिलकर मां-बेटे के साथ मारपीट कर डाली। महिला व उसके बेटे को पहले थप्पड़-मुक्कों से पीटा गया। बाद में उन पर ईंटें भी बरसाई गई।

दोनों ही परिवार कबाड़ी का काम करते हैं। घटना शनिवार सुबह की है। घायल मां-बेटे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाए गए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जवाहर चौक के पास रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि वह कबाड़ खरीदने का काम करते हैं। उनकी गली में कभी उनकी तो कभी पड़ोसी की कबाड़ की गाड़ी खड़ी रहती है। गली छोटी है। इसलिए गाड़ी खड़ी होने पर आवाजाही में दिक्कत होती है। 

इसी बात को लेकर पहले भी कई बार पड़ोसी परिवार कहासुनी कर चुका है।शोर शराबा सुनकर आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। लड़ते हुए दोनों परिवार मेन गली तक पहुंच गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल सिटी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static