नेकी: गर्भवती की बिगड़ी हालत, पुलिस गाड़ी में भेजा ग्वालियर

3/28/2020 11:54:56 AM

बादशाहपुर (अजय) : लॉकडाउन के बाद घर का राशन व जेब में पैसे खत्म होने के बाद दिहाड़ी मजदूरों ने पैदल ही अपने घर चलने का फैसला ले चुके है। पिछले काफी दिनों से लोग हजारों किलोमीटर ही अपने घर पैदल चलने के लिए विवश हो रहे है और चल भी रहे है इस दौरान गुरुग्राम के सुभाष चौक पर आज एक गर्भवती महिला बैठी देखी गई। जिससे थाना प्रभारी नवीन ने बैठने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वह गर्भवती और बहादुरगढ़ से पैदल आई है और ग्वालियर पैदल जा रही है।

उनके पास खाने के लिए पैसे नही और घर का राशन भी खत्म हो गया था, जिसके बाद वह अपने अपने घर ग्वालियर के लिए रास्ता तय कर रही है। इस बीच पुलिस पर महिला का दर्द देखा नही गया और वहां से निकलने वाली एक गाड़ी को हाथ दिया। इतिफाक से ग्वालियर पुलिस की एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी, जिसे पुलिस ने हाथ देकर रोका और महिला को उसमे बैठा गवालियर के लिए रवाना कर दिया। महिला ने पुलिस कर्मियों का भावुक होते हुए हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया।

Isha