6 बेटियों के बाद बेटा होने की खुशी मातम में बदली, लापरवाही से ऑक्सीजन लगाने पर नवजात की मौत

10/28/2022 9:53:04 PM

रेवाड़ी(महेंद्र): शहर में एक जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक नवजात शिशु की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्चे को ऑक्सीजन लगाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑक्सीजन लगाने के बाद बच्चे का रंग नीला पड़ गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। नवजात बच्चे की मौत के बाद अब पीड़ित परिवार लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी व चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

 

एंबुलेंस ड्राइवर ने बच्चे को लगाई ऑक्सीजन, शरीर पड़ा नीला

 

जानकारी के अनुसार कोसली के श्याम नगर की रहने वाली 40 वर्षीय सीमा के 6 बेटियों के बाद एक बेटे को जन्म दिया। बेटा होने की खबर सुनकर परिवार में सब बेहद खुश थे। बच्चे के जन्म के कुछ ही मिनटों बाद डॉक्टर ने उसके मुंह में पानी भरे होने की बात कहते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि रेफर करते समय नवजात को ऑक्सीजन लगाई गई थी। ऑक्सीजन लगाने के बाद नवजात का रंग नीला पड़ गया और वह तरबूज की तरह फूल गया और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पहले तो डॉक्टर नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन देते रहे, लेकिन बाद में जब हालत बिगड़ी तो जच्चा और बच्चे को रेफर करने के आदेश जारी कर दिए। रेफर करते समय ऑक्सीजन लगाने में हुई चूक की वजह से ही नवजात की मौत हुई है।

 

मजदूर की बीवी को सातवीं डिलीवरी में हुआ था बेटा

 

परिजनों का कहना है कि बच्चे को ऑक्सीजन एंबुलेंस चालक द्वारा लगाई गई थी और उसका फ्लो ज्यादा होने की वजह से बच्चा फुल कर मर गया है। उन्होंने बताया की डिलीवरी होने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे के मुंह में पानी जाने की बात कहते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था। रास्ते में एंबुलेंस चालक ने बगैर डॉक्टरों की अनुमति के ही नवजात को ऑक्सीजन लगा दी, जिसका फ्लो ज्यादा होने की वजह से बच्चा की जान चली गई। मृतक बच्चे के पिता कंवर सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है और यह उसकी बीवी की सातवीं डिलीवरी थी। उन्होंने कहा कि 6 बेटियों के बाद उनके घर में बेटे ने जन्म लिया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके घर में मातम पसर गया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan