NH 152D व दादरी के पास बसेगा नया शहर, सांसद धर्मबीर सिंह ने दिये संकेत; जानें किसे होगा फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:53 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने संकेत दिये हैं कि नेशनल हाईवे 152D व दादरी के आसपास नया शहर व औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। इससे दक्षिण हरियाणा में विकास को गति मिले और इस क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा। इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। ऐसे में दादरी जिले में विकास को नई गति मिलेगी।

लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह ने लघु सचिवालय में समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। अधिकारियों को किसान व जनता की शिकायतों का प्रमुखता से निपटारा करने के निर्देश भी दिये। साथ ही कहा कि कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ने माना कि बारिश होने के कारण डीएपी खाद की किल्लत बढ़ी है, जो पूरे देश में खाद का संकट है। जल्द ही इस मामले का समाधान भी हो जाएगा।

बैठक में बाढड़ा के विधायक उमेद सिंह पातुवास, उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास भी उपस्थित रहे। सांसद ने बिजली, पानी, नहरी सहित कई विभागों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि अधूरे पड़े कार्यों का एक्शन प्लान तैयार किया जाए, ताकि नागरिकों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static