रेवाड़ी में 129 नए कोरोना मरीज आए सामने, 106 पेशेंट ठीक होकर लौटे घर

8/25/2020 4:58:34 PM

रेवाड़ी(महेन्द्र): हरियाणा के रेवाड़ी में आज कोरोना के 129 केस सामने आए वहीं राहत की बात ये रही कि 106 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गए।  जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 37847 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3172 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। 

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 129 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 54 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 19 बावल, 6 कोसली, 4-4 बासदूधा, जलियावास, गोकलगढ़, सुठाना, दो-दो गोलियाका, किशनगढ़, करनावास, आकेड़ा तथा एक-एक केस जखाला, ततारपुर व बालावास धारण से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 106 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 31 रेवाड़ी शहर, 15-15 धारूहेड़ा व खरखड़ा, 6 बावल, 5 करनावास, 4 मीरपुर, तीन-तीन बलवाड़ी, बुडौली, बिहारीपुर, नांगलिया रणमोख, उष्मापुर व आसलवास, दो-दो गौतमनगर, धवाना, खेड़ा आलमपुर, मौहम्मदपुर, बोडिय़ा कमालपुर व गुरावड़ा से संबंधित हैं।

 

Isha