आदित्य धनखड़ धमकी मामला UPDATE: मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिलने नहीं जाएगा शिष्टमंडल

1/10/2018 8:24:08 PM

महेंद्रगढ़(प्रदीप बलरोडिया): कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आदित्य धनखड़ द्वारा धमकी देने के मामले में नया अपडेट आया है। पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि, सीएम के ओएसडी से बातचीत करने के लिए शिष्टमंडल मिलने नहीं जाएगा। उनका कहना है कि, इस मामले का समझौता क्षेत्र के लोग करेंगे। आदित्य धनखड़ पर मामला दर्ज ना होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

बता दें कि, रेल संघर्ष समिति व सर्व समाज संगठन के लोगों ने कृषि मंत्री ओमप्रकाश के के बेटे आदित्य धनखड़ पर पंचायती भूमि से लगभग 200 ट्रक मिट्टी का अवैध खनन का आरोप भी लगाया है। सरपंच को धमकी देने के मामले में आदित्य धनखड़ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दिए पांच दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

समिति व संगठन के लोगों का आरोप है कि, आदित्य ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सहित सरकारी सम्पति को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि, मामला दर्ज करने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है, आदित्य धनखड़ पर मामला दर्ज ना होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।