लॉकडाउन के दौरान नया आविष्कार, रिसर्च स्कॉलर ने पुराने फ्रिज को बनाया कोरोना किलर बाॅक्स

5/23/2020 2:19:02 PM

रोहतक : लॉकडाउन में रोहतक शहर के भरत कॉलोनी निवासी आईआईटी रिसर्च स्काॅलर प्रतीक कलकल ने घर में रखे 10 साल पुराने फ्रिज काे माेडिफाई कर कोरोना किलर बॉक्स बनाया है। प्रतीक कलकल के अनुसार मार्केट से लाई खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान को इस मोडिफाई फ्रिज के अंदर आधा घंटे पर ये सामान कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। इस फ्रीज में लगाई अल्ट्रावॉयलेट जर्मीसाइडल रेडिएशन की किरणें सामान पर जमे कोरोना वायरस की संभावना को पूरी तरह से खत्म कर देंगी।

जानकारी अनुसार मूलरूप से रिसर्च स्कॉलर प्रतीक ने बताया कि खाद्य सामग्री और बैंक नोट समेत बाहर से आने वाली हर सामग्री को इसमें डालकर संक्रमणमुक्त बनाया जा सकेगा। सेनिटाइज करने वाले इस मॉडल को तैयार करने में डेढ़ हजार रुपए का खर्च आया है। प्रतीक के बनाए मोडिफाई फ्रीज यानी किलर बाॅक्स में 254 नैनोमीटर की तीन अल्ट्रावायलेट सी कैटेगरी की ट्यूब लाइट लगाई हैं। फ्रीजनुमा बाॅक्स के अंदर के हिस्से में सिल्वर फॉइल पेपर लगाया गया है ताकि अल्ट्रावायलेट रेडिएशन का असर पूरी तरह से अंदर रखे सामान पर हो सके।  

Edited By

Manisha rana