हरियाणा में 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी को लेकर आया नया आदेश, पढ़िए ताजा अपडेट

1/21/2024 12:59:02 PM

चंडीगढ़ : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है। हरियाणा में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिया है। ऑर्डर में स्पष्ट लिखा है कि सरकार के द्वारा श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को हाफ डे यानी दोपहर 2:30 बजे तक की छुट्टी घोषित की गई है। इसको देखते हुए सभी स्कूल 22 जनवरी को छात्रों के लिए बंद रहेंगे, जबकि टीचर्स और गैर-शिक्षण कर्मचारी सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूल और ऑफिस में उपस्थित रहेंगे। पहले 22 जनवरी को स्कूलों का समय 9:30 से 3:30 निर्धारित किया गया था, पर अब सरकार के आदेश अनुसार 2:30 तक अवकाश रहेगा।




बता दें कि पूरे देश में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर्ष का माहौल है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana