हरियाणा में शादी सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर नए आदेश जारी, जानें क्या हैं नई पाबंदियां

4/24/2021 3:42:48 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना के बढ़ते कहर से स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऐसे में राज्य में नाइट कर्फ्यू और शादी समारोह में जुटने वाली भीड़ को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पहले सीमित कर दी गई थी, वहीं अब शादी सहित अन्य कार्यक्रम सिर्फ चार घंटे में निपटाने होंगे। सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि सिर्फ चार घंटे में शादी के अलावा अन्य कार्यक्रम निपटाने होंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के लिए नाइट कर्फ्यू शुरू होने के बाद इजाजत नहीं होगी। शाम 6 बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन से इजाजत लेनी होगी। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar