पानी के लिए तरस रहे न्यू पार्क कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

3/18/2021 2:10:11 PM

भिवानी(अशोक):  न्यू पार्क कॉलोनी में 10 दिनों से पेयजल की आपूर्ति ना होने के कारण कॉलोनी वासियों ने एकत्रित हो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पानी उपलब्ध करवाने की मांग की, साथ ही मंत्री द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान कि भिवानी में पानी की कोई कमी नहीं है। इस को उन्होंने गलत ठहराया उनका कहना था कि शहर के हर इलाके में पानी की किल्लत बनी हुई है।

कॉलोनी वासियों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार लगभग 12 बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी इस परेशानी को अनदेखा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हम पेयजल की आपूर्ति से लगभग 10 दिनों से जूझ रहे हैं । उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमें पानी मुहैया करवाया जाए ताकि हम अपना जीवन यापन सुचारू रूप से चला सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha