अस्पताल में नए मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, एक बेड पर दो-दो मरीज करवा रहे इलाज

5/14/2021 6:04:21 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): एफ ब्लाक स्थित नागरिक अस्तपाल में उपचार के लिए मरीज भटकने को मजबूर हो रहे हैं। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था अस्पताल में नहीं बची है। इमरजेंसी के बरामदे में मरीज चारपाई पर इलाज करवा रहे हैं। वहीं इमरजेंसी के एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 

सही व्यवस्था न होने से मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में बेड पूरी तरह से भरे हुए हैं। ऑक्सीजन लगे मरीज व उनके परिजन व्यवस्था नहीं होने से परेशान हैं। 

नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डा. मुनीष बंसल ने कहा कि एकाएक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से दिक्कत हो रही है। ट्रामा सेंटर में 18 बेड हैं जो अब पर्याप्त नहीं रहे। अस्पताल की पहली मंजिल पर सर्जिकल व ऑर्थो वार्ड को खाली करवाया जा रहा है। वहां इमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा, इसके बाद व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रयास जारी है। उम्मीद है शीघ्र ही नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लग जाएगा जिसके बाद किसी तरह की दिक्कत नहीं रहेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam