हरियाणा में बनेगी नई रेलवे लाइन, प्रदेश के इन 5 जिलों के लोगों को होगा फायदा

7/10/2022 10:33:11 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ जल्द ही ट्रेन भी रफ्तार पकड़ेगी। यह सपना जल्द साकार होने वाला है। रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना को पंख लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारी रेट तय करने में जुटे हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले में 18 गांवों की 112.33 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन का अवार्ड सुनाने के साथ ही किसानों को मुआवजा देकर रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

पांच जिलों के लोगों को मिलेगा रेलवे लाइन का लाभ

रेलवे लाइन शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इससे रेलवे लाइन के साथ उद्योगों का विस्तार भी होगा। केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनने से पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत के लोगों को फायदा होगा। 121.7 किमी लंबा कॉरिडोर बनाने के लिए करीब 5617 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रेलवे लाइन पलवल रेलवे स्टेशन से शुरू होकर और हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बिछाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai