अब निजी मेडिकल कॉलेज नहीं कर सकेंगे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, सरकार ने लागू किया नियम

7/31/2017 4:45:49 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी):छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले निजी मेडिकल कॉलेजों पर गाज गिरने वाली है। अब हरियाणा सरकार निजी कॉलेजों के लिए एक नियम लागू करने जा रही है। जिसके तहत निजी मेडिकल कॉलेजों को सरकार के पास 10 करोड़ रुपए का बांड भरना होगा। इसका एक फायदा ये होगा कि जो कॉलेज पढ़ाई बीच में छोड़कर भाग जाते थे, उन पर रोक लगेगी। इसके साथ ही अब छात्र बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। यदि कोई निजी मेडिकल कॉलेज बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर उनकी पढ़ाई अधर में छोड़कर भागता है तो कॉलेज की 10 करोड़ की राशि सरकार द्वारा जब्त कर ली जाएगी। सरकार के इस आदेश पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मोहर लगाते हुए मीडिया से ये जानकारी सांझा की।