शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव का नया शेड्यूल हुआ जारी, अपना मनपसंद स्कूल का कर पाएंगे चयन

8/12/2022 9:54:39 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापक ट्रांसफर ड्राइव का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह ने देर शाम विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक की,  जिसके बाद ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके साथ ही रिक्त पदों और योग्य शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है। निदेशक डॉ अंशज सिंह के मुताबिक प्रिंसिपल, ईएसएचएम और टीजीटी 13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक अपनी पसंद के अनुसार स्कूलों के ऑप्शन भर सकते हैं।

 

डॉ अंशज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के सामने कोर्ट केस, रेशनेलाइजेशन और कई तकनीकी चुनौतियां थी, जिसकी वजह से प्रक्रिया को पूरा करने में वक़्त लगा। फिलहाल विभाग की ओर से ट्रांसफर ड्राइव से सम्बंधित लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। रेशनेलाइजेशन ,रिक्त पदों की सूची और योग्य शिक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गई है। शिक्षकों की ओर से मनपसंद स्कूलों के ऑप्शन भरे जाने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इस ट्रांसफर ड्राइव के बाद गेस्ट टीचर्स को भी सुविधानुसार एडजेस्ट किया जाएगा। आगामी एक दो दिन में ही प्राइमरी शिक्षकों की भी वरीयता अनुसार तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan