प्रदेश में 11वीं का हिंदी का पेपर स्थगित, एक- दो दिन में जारी होगा नया शेडयूल

3/6/2018 11:09:00 AM

भिवानी(ब्यूरो): 9वीं की परीक्षा आऊट होने के बाद अब 11वीं की हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने आज प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी सूचना भेज दी है। हालांकि विभाग ने परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है। 

दरअसल, राज्य भर के परीक्षा केंद्रों को डीईआे के माध्यम से सूचना दे दी गई। आधिकारिक तौर पर आदेश मिलते ही परीक्षार्थियों को पेपर रोक कर घर भेज दिया गया। साथ ही कहा कि एक-दाे दिन में ही परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि 9वीं की परीक्षा के प्रश्र पत्र लीक होने के बाद शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश की 9वीं की परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए थे, जिसकी पुष्टि खुद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने की थी।

प्रदेश के अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र क्रमांक के डब्ल्यू.-01/08-2017 ए.सी.डी. 5 मार्च 2018 को भेजकर सूचित किया कि हिंदी का पेपर रद्द कर दिया है। साथ ही लिखा है कि इस पेपर के लिए अगली तारीख रखी जाएगी, जिसकी सूचना भी बाद में भेज दी जाएगी।