बड़ी खबर: हरियाणा में जारी हुई नई एसओपी, अब अंतिम संस्कार में भी तय की गई भीड़ की सीमा

4/4/2021 4:51:37 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख भीड़-भाड़ होने वाले जगहों और कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। हरियाणा आपदा विभाग के एसीएस संजीव कौशल आज रविवार से नई एसओपी जारी की है। जिसमें कई तरह के कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ की सीमा तय कर दी गई है।

नई एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के मुताबिक, अब किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं किया जा सकेगा। वहीं अन्य कार्यक्रमों के लिए तय स्थान की क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति की अनुमति होगी। बंद हालों में 200 से अधिक लोगों को नहीं शामिल किया जा सकता। 

एसओपी की कॉपी यहां पढ़ें

Content Writer

Shivam