खिलाड़ियों के लिए चैंपियनशिप बनीं मुसीबत, बॉक्सिंग संघ की चेतावनी- जो खेलेगा, निलंबित होगा...
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:25 PM (IST)
डेस्क : सभी मुक्केबाजों का सपना होता है कि वह तिरंगे के साथ रिंग में उतरकर देश के लिए पदक जीतें, लेकिन इन दिनों यह सपना कई खिलाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। दरअसल, 2 दिसंबर से दुबई में प्रस्तावित विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस आयोजन की मान्यता को लेकर खेल जगत में मतभेद जारी हैं।
हरियाणा मुक्केबाजी संघ के सचिव ओमबीर हुड्डा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि यह गैर-मान्यता प्राप्त आयोजन है और इसमें भाग लेने से खिलाड़ियों के करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
IABF करवा रहा मुकाबला
वहीं, दूसरी ओर भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) ने इसी प्रतियोगिता से संबंधित एक मुकाबला अयोध्या में आयोजित किया। कोच राजीव गोदारा का कहना है कि उनका उद्देश्य खिलाड़ियों को अवसर देना है, इसलिए उन्हें खेलने से रोकना उचित नहीं है।
BFI की खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी
भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) के प्रतियोगिता निदेशक कर्नल अरुण मलिक ने चेतावनी दी है कि जो खिलाड़ी IABF के बैनर तले खेलेंगे, उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि यह संगठन सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है।
दुबई चैम्पियनशिप में करोड़ों का इनाम
वहीं, दुबई चैम्पियनशिप के आयोजकों ने घोषणा की है कि स्वर्ण पदक विजेता को तीन लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.66 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा और प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क रहेगा। बता दें कि हाल ही में श्रीलंका में हुई एएसबीसी चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले 19 खिलाड़ियों, जिनमें से 17 हरियाणा से थे, को नोटिस जारी किया गया था और उनके मेडल्स को ग्रेडेशन से वंचित रखा गया था।