ऐलनाबाद तहसील में हुए फर्जी हस्ताक्षर रजिस्ट्री घोटाले में आया नया मोड़

9/16/2021 1:21:34 PM

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): सिरसा जिला की ऐलनाबाद तहसील में सब रजिस्ट्रार के फर्जी हस्ताक्षर करके रजिस्ट्रियां किए जाने के मामले में जिला उपायुक्त ने ऐलनाबाद तहसील कार्यालय में कार्यरत्त रजिस्ट्री क्लर्क सुभाष चंद्र व सेवादार पन्ना लाल को सस्पेंड कर दिया है, वहीं अब तहसील कार्यालय में कंप्यूटर पर रजिस्ट्री अपलोड करने वाले ऑपरेटर को अस्थायी रूप से हटा दिया है। 

इस बारे जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जब तक जांच जारी रहेगी तब तक उपरोक्त कंप्यूटर ऑपरेटर भी अपना कार्य नहीं कर सकेगा। आगे का निर्णय जांच के बाद ही लिया जाएगा। अब तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री के कार्य में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सारे काम पर नायब तहसीलदार निगाह रख रहें हैं। निलंबित सेवादर व रजिस्ट्री क्लर्क दोनों की निलंबन की अवधि के दौरान जिला मुख्यालय पर ड्यूटी लगा दी है। विभागीय स्तर पर इस मामले की जांच का जिम्मा एसडीएम को सौंपा गया है। 

इस मामले में ऐलनाबाद पुलिस थाना में भी नायब तहसीलदार अजय कुमार की अनुशंषा पर धोखाधड़ी व दस्तावेजों में कूटरचना करने का मामला दर्ज किया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यदि सही जांच हुई तो यहां पर एक बड़े रजिस्ट्री घोटाला का पर्दाफाश होने के साथ-साथ कुछ और कर्मचारियों की घोटाला में संलिप्तता उजागर होने की भी सम्भावना है।  
 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

vinod kumar