कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, हर दिन 1500 सैम्पल लेने के जारी किए आदेश

11/29/2021 12:55:08 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट अॉमिक्रॉन ने पूरी दुनिया को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। जबकि वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से कोरोना की सैम्पलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही अस्पतालों में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच आवश्यक रूप से किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

वहीं शासन और प्रशासन की इस कवायत को देखते हुए लगता है कि सरकार इस बार अपनी तैयारियों में किसी प्रकार की गुंजाइश नहीं रखना चाहती। इस संबंध में नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ शरद ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सैम्पलिंग का दायरा बढ़ाकर एक दिन में 1200 से 1500 तक किए जाने के आदेश दिए है। साथ ही उन मरीज़ों की जांच भी प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है जिनमें बुखार, खांसी, जुखाम या फिर गले में खराश जैसे लक्षण मिलें। इसके साथ ही अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों और स्कूलों में भी सैम्पलिंग बढाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana